कुमाऊं विवि के कुल सचिव ने ली प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक

ड्यूटी पर कोताही कतई बर्दाश्त नहीं होगी: कुल सचिव

नैनीताल। कुमाऊं विवि के प्रशासनिक भवन में सोमवार को कुल सचिव दिनेश चंद्रा ने प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने विभिन्न दिशा-निर्देश दिए। कहा कि कार्मिकों को कार्य प्रणाली को बेहतर करने की जरूरत है। सोमवार को बैठक में कुलसचिव दिनेश चंद्रा ने कहा कि विश्वविद्यालय के कार्य संस्कृति में सुधार लाना आवश्यक है। जिससे जीरो टॉलरेंस की नीति पर संचिका का निष्पादन हो सके। इसमें किसी तरह का भेदभाव, पक्षपात बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसी संस्था में काम करना वास्तविक आनंद देता है, जहां लोग काम को उत्साहपूर्वक करते हैं और समस्याओं को मिल-जुलकर सुलझाने का प्रयत्न करते हैं। जो विद्यार्थी या संस्था के प्रतिनिधि अपनी समस्या लेकर आ रहे हैं। कर्मचारियों की कोशिश होनी चाहिए कि समय पर और विनम्रता से उनकी समस्या का समाधान हो। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों एवं संबद्ध संस्थाओं को प्रशासनिक भवन के चक्कर नहीं लगाने पड़े, इसको लेकर कुलपति की अनुमति से कंप्लेंट एंड मॉनिटरिंग सेल का गठन किया जाएगा। सभी अधिकारी इसकी गंभीरता को समझते हुए प्राप्त होने वाले आवेदनों को अपने स्तर पर निराकरण करने की कार्रवाई समय सीमा में करेंगे। इस सेल के माध्यम से माह में दो बार कार्यों की समीक्षा की जाएगी। बैठक में वित्त नियंत्रक आरएल आर्या, परीक्षा नियंत्रक प्रो. एचसीएस बिष्ट, उप कुलसचिव दुर्गेश डिमरी, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी पूरन चंद्र पाठक, अभिराम पंत, आशा आर्या आदि रहे।