क्षेत्र पंचायतों का कार्यकाल पूरा, प्रशासक नियुक्त

अल्मोड़ा(आरएनएस)।   जिलाधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय ने बताया कि सचिव पंचायतीराज, उत्तराखण्ड शासन की अधिसूचना के क्रम में क्षेत्र पंचायतों के सामान्य निर्वाचन, 2029 के उपरान्त जनपद के समस्त क्षेत्र पंचायतों की प्रथम बैठक दिनॉंक 30 नवम्बर, 2019 को सम्पादित होने के फलस्वरूप ग्राम पंचायतों का कार्यकाल उनकी प्रथम बैठक की तिथि से पांच वर्ष की अवधि दिनॉंक 29 नवम्बर, 2024 को समाप्त हो जायेगा। उन्होंने बताया कि उत्तराखण्ड पंचायतीराज अधिनियम, 2016 की धारा 130 की उपधारा 06 के अधीन प्रदत्त शक्ति का प्रयोग करते हुए क्षेत्र पंचायतों का कार्यकाल दिनॉंक 29 नवम्बर, 2024 को समाप्त होने पर ग्राम पंचायतों में कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से छः मास से अनधिक अवधि के लिए अथवा नई ग्राम पंचायतों के गठन तक जो भी पहले हो जनपद के समस्त क्षेत्र पंचायतों में प्रशासक नियुक्त कर दिये गये है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र पंचायत धौलादेवी एवं लमगड़ा के लिए उपजिलाधिकारी भनोली, क्षेत्र पंचायत भैसियाछाना, हवालबाग, ताकुला के लिए उपजिलाधिकारी सदर, क्षेत्र पंचायत ताड़ीखेत के लिए संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत, क्षेत्र पंचायत चौखुटिया एवं द्वाराहाट के लिए उपजिलाधिकारी द्वाराहाट, क्षेत्र पंचायत भिकियासैंण एवं स्याल्दे के लिए उपजिलाधिकारी भिकियासैंण एवं क्षेत्र पंचायत सल्ट के लिए उपजिलाधिकारी सल्ट को प्रशासक नियुक्त किया गया है।


Exit mobile version