
अल्मोड़ा। अल्मोड़ा जनपद के सकार गांव निवासी महिपाल सिंह बिष्ट के कोसी नदी में बह जाने की सूचना के बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने संयुक्त सर्च अभियान शुरू किया है। घटना बुधवार, 6 अगस्त की दोपहर की बताई जा रही है। मामले की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष सोमेश्वर कश्मीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य प्रारंभ कर दिया गया। सर्च ऑपरेशन के दौरान नदी के बहाव क्षेत्र में गहन तलाशी ली जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा ने थानाध्यक्ष सोमेश्वर को अभियान को प्रभावी ढंग से संचालित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, लापता व्यक्ति के संबंध में सभी संबंधित थानों को सूचित कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने को कहा गया है। कोसी नदी के किनारों और संभावित इलाकों में तलाश लगातार जारी है। पुलिस व एसडीआरएफ की टीम लगातार प्रयासरत है ताकि लापता व्यक्ति का जल्द से जल्द पता लगाया जा सके।