
हल्द्वानी। पुलिस ने किशोरी को अगवाकर दुष्कर्म के मामले में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज उसेे गिरफ्तार कर लिया गया। मंगलवार ग्रामीण क्षेत्र के रहने वाले व्यक्ति ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि गुल्लरघट्टी निवासी गजाली उसकी नाबालिग बेटी को अगवाकर ले गया और दुष्कर्म किया। आरोपी ने पुत्री का अपहरण कर घर में ही बंधक रखा। एसआई बबिता मेहरा ने बताया कि गुरुवार दुष्कर्म और अपहरण के मामले में आरोपी के खिलाफ पॉक्सो के तहत केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया। जहां कोर्ट ने आरोपी को जेल भेजने के आदेश दिए।

