
रुडकी। सुल्तानपुर क्षेत्र के गांव का युवक पड़ोस से नाबालिग लडक़ी को लेकर फरार हो गया। किशोरी के परिजनों ने तलाश की, तो उन्हें इसकी जानकारी हुई। कई दिन के बाद भी किशोरी के वापस नहीं लौटने पर उसकी मां ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस अपहरण का मुकदमा दर्ज कर छानबीन कर रही है। लक्सर कोतवाली की सुल्तानपुर चौकी क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक का पड़ोस की 15 वर्षीय नाबालिग लडक़ी के साथ प्रेम संबंध था। इसे लेकर लडक़ी के परिजनों ने कई बार युवक को नसीहत किया, लेकिन वह नहीं माना। इसके बाद उन्होंने किशोरी के घर से बाहर निकलने पर पाबंदी लगा दी। एक फरवरी की सुबह किशोरी परिजनों को चकमा देकर युवक के पास पहुंच गई। इसके बाद युवक उसे साथ लेकर फरार हो गया। किशोरी के घर में मौजूद न होने की जानकारी उसके परिजनों को मिली, तो उन्होंने तलाश शुरू की। इस दौरान उन्हें पता चला कि पड़ोसी युवक उसे अपने साथ ले गया है। उन्होंने युवक के परिजनों से संपर्क कर किशोरी को वापस लौटाने की मांग की। युवक के परिजन कई दिन तक उन्हें टरकाते रहे। गत दिवस किशोरी की मां लक्सर कोतवाली पहुंची और आरोपी युवक इसरार पुत्र याद हसन पर नाबालिग का अपहरण कर ले जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी। एसएसआई नितेश शर्मा ने बताया कि तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। युवक व किशोरी दोनों की तलाश की जा रही है।