किशोरी को भगाने के आरोप में चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
रुड़की। घाड़ क्षेत्र के गांव से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता किशोरी के परिजनों ने थाने पहुंचकर गांव के ही चार लोगों के खिलाफ किशोरी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी। दो दिन पूर्व घाड़ क्षेत्र के एक गांव से एक किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। जिसे परिजनों ने काफी तलाश किया। लेकिन किशोरी का कोई पता नहीं चल पाया। परिजनों ने थाने पहुंचकर गांव के ही एक युवक पर किशोरी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने और अन्य तीन लोगों पर भगा ले जाने में आरोपी का सहयोग करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर नामजद आशीष कुमार, शोला, अंकित, सुमन के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है। भगवानपुर थाना अध्यक्ष पीडी भट्ट ने बताया कि मामले को दर्ज करने के साथ ही मामले की पड़ताल शुरू कर दी गई है।