किशोरी के अपहरण में युवक और महिला पर केस

रुडकी। लक्सर के एक गांव से सातवीं कक्षा में पढऩे वाली छात्रा घर से लापता हो गई। परिजनों ने तलाश की तो पता चला कि गांव की एक महिला की मदद से अलावलपुर का युवक उसे बहला फुसलाकर ले गया है। छात्रा के पिता की तहरीर पर पुलिस अपहरण का मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर रही है। भिक्कमपुर चौकी के गांव में रहने वाले व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी बेटी भिक्कमपुर के एक स्कूल में सातवीं कक्षा की छात्रा है। 11 जून को वह संदिग्ध हालत में घर से लापता हो गई। जानकारी मिलने पर परिवार के लोगों ने इधर-उधर पूछताछ शुरू की तो पता चला कि गांव की महिला पिंकी पत्नी बीर सिंह की मदद से पड़ोस के गांव अलावलपुर का युवक विपिन उर्फ छोटू पुत्र प्रेम सिंह नाबालिग छात्रा को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया है। इस पर परिजनों ने अलावलपुर पहुंचकर पूछताछ की, तो युवक भी गांव से गायब मिला। इसके बाद छात्रा के पिता कोतवाली पहुंचे और पुलिस को तहरीर दी। कोतवाल प्रदीप चौहान ने बताया कि तहरीर के आधार पर युवक और उसकी सहायता करने वाली महिला के खिलाफ अपहरण की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। छात्रा को बरामद करने के लिए भिक्कमपुर चौकी पुलिस की टीम गठित कर दी गई