किशोरी का फर्जी फेसबुक अकाउंट बना किया अश्लील वीडियो अपलोड

देहरादून। फेसबुक पर एक फर्जी अकाउंट में 16 वर्षीय किशोरी का फोटो लगाकर उसके माध्यम से अश्लील फोटो व वीडियो अपलोड करने का मामला प्रकाश में आया है। किशोरी के पिता की शिकायत पर प्रेमनगर थाना पुलिस ने रविवार को इस मामले में आइटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस के अनुसार क्षेत्र के एक व्यक्ति ने बताया कि किसी ने फेसबुक पर फर्जी अकाउंट बनाया है, जिसके प्रोफाइल में उनकी नाबालिग बेटी का फोटो लगा है। बीते दिनों आरोपित ने इस अकाउंट पर अश्लील वीडियो अपलोड कर उसे शेयर कर दिया। अकाउंट के प्रोफाइल में नाम व अन्य जानकारी किसी और की है। थानाध्यक्ष प्रेमनगर धनराज बिष्ट ने बताया कि जांच शुरू कर दी गई है।

होमगार्ड के बेटे ने फांसी लगाकर दी जान


Exit mobile version