किसानों ने केंद्र पर लगाया विश्वासघात का आरोप

काशीपुर। संयुक्त किसान मोर्चा ने केंद्र और राज्य सरकार पर विश्वासघात करने का आरोप लगाया है। किसानों ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपकर आंदोलन के दौरान किसानों पर दर्ज मुकदमें वापस लेने और अन्य समझौते की शर्तों को पूरा करने की मांग की। सोमवार को भाकियू युवा के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र सिंह जीतू की अगुवाई में किसानों ने विश्वासघात दिवस मनाया। साथ ही राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम अभय प्रताप सिंह को सौंपा। कहा किसानों ने केंद्र सरकार के किसान विरोधी कानून को रद्द करने, न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी हासिल करने व अन्य किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ आंदोलन चलाया था। आंदोलन के चलते तीन किसान विरोधी कानूनों को रद्द किया गया। नौ दिसंबर 2021 को कुछ मुद्दों पर सरकार द्वारा आश्वासन देकर आंदोलन वापस लेने का आग्रह किया। इस पर भरोसा कर किसानों ने 11 दिसंबर को आंदोलन समाप्त करने का निर्णय लिया। सरकार ने दिये गये आश्वासनों पर कोई कार्रवाई नहीं की। उन्होंने आंदोलन के दौरान किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने और अन्य समझौतों का पालन करने की मांग की।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version