किसान को 15 लाख रुपये की चपत लगायी
रुड़की। कुछ लोगों ने महंगे रेट पर खेती की जमीन खरीदने का झांसा देकर खेड़ीखुर्द के किसान को 15 लाख रुपये की चपत लगा दी। ठगे जाने का एहसास होने पर किसान ने पुलिस का तहरीर दी, पर कार्रवाई नहीं हुई। अब एसपी देहात के आदेश पर पुलिस छह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। खेड़ीखुर्द के राजवीर पुत्र जगदीश ने पुलिस अधीक्षक देहात को शिकायती पत्र देकर बताया कि 2017 में गांव का इसरार दो लोगों को लेकर उसके घर आया। उसके साथ आए लोगों ने राजवीर की जमीन खरीदने की इच्छा जताई, पर राजवीर ने मना कर दिया। इस पर वे कहीं दूसरी जगह जमीन दिलाने की बात कहकर चले गए। आरोप है कि बाद में इसरार ने आसपास में कम भाव पर जमीन खरीदने व महंगी दर पर उन्हें बेचने की सलाह राजवीर को दी। इसरार ने ही राजवीर को रायसी के चंद्रमोहन की जमीन दिखाई और उनका सौदा करा दिया। राजवीर ने चंद्रमोहन को 15 लाख रुपये देकर एग्रीमेंट कराया। इसके बाद राजवीर जमीन खरीदने के इच्छुक दोनों लोगों को बुलाने की बात कहता रहा, लेकिन इसरार ने उन्हें नहीं बुलाया। इस पर राजवीर ने चंद्रमोहन वाली जमीन के बारे में जानकारी ली। पता चला कि उक्त जमीन पहले ही बिक चुकी है। उसने चंद्रमोहन से अपनी रकम मांगी, पर उसने इनकार कर दिया। ठगी होने का एहसास होने पर उसने पुलिस को तहरीर दी, पर कार्रवाई नहीं हुई। एसपी देहात ने एफआईआर लिखने के आदेश लक्सर पुलिस को दिए थे। कोतवाल प्रदीप चौहान ने बताया कि राजवीर की तरफ से खेड़ीखुर्द के इसरार पुत्र फैज अली, रायसी के चंद्रमोहन पुत्र रामपाल, उसके बेटे अनुज, उदयवीर और गाजियाबाद के मनीष व देहरादून के मनीष के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।