12/07/2020
किसान ग्राहक मंडी की शुरुआत की गई उत्तराखंड के इस जिले में

चम्पावत जिले के लोहाघाट में स्थानीय उत्पादों को बाजार उपलब्ध कराने के लिए किसान ग्राहक मंडी की शुरुआत की गई है। हर रविवार को लगने वाली इस मंडी के कारण ग्राहक और विक्रेता में सीधा संपर्क हो पा रहा है और बिचैलियों की भूमिका खत्म हो गई है। इससे उन सीमावर्ती क्षेत्रों के किसानों को भी फायदा हो रहा है, जिन्हें पहले बाजार नहीं मिल पाता था। किसान ग्राहक मंडी में ताजी फल और सब्जियां मिलने से ग्राहक भी खुश हैं। स्थानीय युवाओं के एक समूह ने आत्मनिर्भर भारत अभियान से प्रेरित होकर किसान ग्राहक मंडी की शुरुआत की। उनका मकसद लॉकडाउन के दौरान घर लौटे प्रवासियों और स्थानीय लोगों को स्वरोजगार से जोड़ना है।