किरायेदार सत्यापन अभियान में दो मकान मालिकों पर जुर्माना

अल्मोड़ा। धारानौला चौकी पुलिस ने क्षेत्र में किरायेदार सत्यापन को लेकर सघन अभियान चलाया। प्रभारी चौकी आनंद बल्लभ कश्मीरा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने करीब 35 से 45 किरायेदारों का सत्यापन किया और कई मामलों में नियम उल्लंघन सामने आए। अभियान के दौरान बिना सत्यापन के किरायेदार रखने पर दो मकान मालिकों के खिलाफ पुलिस अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए प्रत्येक पर पांच-पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया, जिससे कुल 10 हजार रुपये की वसूली की गई। वहीं, बिना सत्यापन के मजदूरी कर रहे छह नेपाली युवकों के खिलाफ 81 पुलिस अधिनियम के अंतर्गत चालान कर 1500 रुपये का संयोजन शुल्क वसूला गया। इन मामलों की रिपोर्ट न्यायालय भेजी जा रही है। पुलिस ने मकान मालिकों और किरायेदारों से अपील की है कि सुरक्षा की दृष्टि से किरायेदारों का समय पर सत्यापन अवश्य कराएं, ताकि किसी भी तरह की आपराधिक गतिविधि पर अंकुश लगाया जा सके।