किराएदार का सामान दुकान से बाहर फेंकने पर मकान मालिक पर मुकदमा दर्ज
हरिद्वार। ज्वालापुर सीतापुर रोड में मकान मालिक ने अपने परिवार और कुछ लोगों के साथ मिलकर किरायेदार का सामान दुकान से बाहर फेंक दिया। जबरदस्ती दुकान खाली कराने और चोरी के आरोप में पुलिस ने मकान मालिक समेत अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। किरायेदार ने आरोप लगाया है कि उनकी पत्नी के साथ अश्लील हरकतें की गई हैं। पुलिस के मुताबिक विनोद कुमार पुत्र महेंद्र सिंह निवासी सीतापुर ज्वालापुर ने शिकायत कर बताया कि उन्होंने जटवाड़ा पुल के पास पूजा गारमेंट के नाम से दुकान किराये पर ली है। दुकान उपेंद्र चौधरी निवासी ज्वालापुर से 2800 रुपये प्रति माह के हिसाब से किराये पर ली गई है। जबकि दो लाख रुपये एडवांस दिए गए थे। आरोप है कि बीते माह 15 अप्रैल को उपेंद्र के बेटे ऋषभ चौधरी और पत्नी मंजू चौधरी दुकान पर पहुंचे और ताला तोडक़र दुकान में रखा सामान बाहर फेंक दिया। अगले दिन उपेन्द्र चौधरी, मन्जू चौधरी, ऋषभ चौधरी व सुरभि चौधरी पुत्रगण उपेन्द्र चौधरी, निवासीगण निकट भावना क्लाथ हाउस ज्वालापुर ज्वालापुर, रविकान्त सैनी पुत्र जगदीश सैनी, निवासी शिवविहार निकट लालमन्दिर, आर्यनगर ज्वालापुर थाना ज्वालापुर जिला हरिद्वार, मुकेश कुमार पुत्र बसंत सिंह निवासी बहादरपुर जट थाना पथरी जिला हरिद्वार दुकान में आए और दुकान का ताला तोडक़र दुकान का समस्त सामान अपने साथ चोरी कर ले गए। किरायेदार ने आरोप लगाया कि उनकी पत्नी के साथ अश्लील हरकतें भी की गई। ज्वालापुर कोतवाल चंद्र चंद्राकर नैथानी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।