खुशालपुर में घरों में घुसा बारिश का पानी, खाने-पीने का और अन्य सामान खराब

-फायर सर्विस कर्मचारियों ने राहत एवं बचाव कार्य करते हुए लोगों को बाहर निकाला

विकासनगर (आरएनएस)।  रात से हो रही बारिश के कारण खुशहालपुर में लोगों के घरों में पानी घुस गया। इससे लोगों का खाने-पीने का और अन्य सामान खराब हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंचे फायर सर्विस कर्मचारियों ने राहत एवं बचाव कार्य करते हुए पानी को बाहर निकाला। मुख्य अग्निशमन अधिकारी सेलाकुई इसम सिंह ने बताया कि उन्हें सुबह आठ बजे के करीब सूचना मिली कि खुशहालपुर में कई लोगों के घरों में पानी घुस गया है। इसके बाद तत्काल फायर यूनिट को खुशहालपुर भेजा गया। यहां कई लोगों के घरों में पानी घुसा हुआ था। पहले लोगों को वहां से बाहर निकाला गया। उसके बाद पानी को निकाला गया। बताया कि देर रात से चल रही बारिश के कारण आसपास के खाली प्लाटों में पानी भर गया था। निकासी न होने के कारण यह पानी फिर लोगों के घरों में घुस गया। बताया कि बाद में पंपों और खेतों में बने बाउंड्रीवॉल में छेद कर पानी को निकाला गया। पानी भरने से कई लोगों के खाने-पीने, बिस्तर आदि सामान खराब हो गया है। बताया कि इसकी सूचना जिला प्रशासन को दी गई है। जिला प्रशासन नुकसान का आकलन कर रहा है। राहत एवं बचाव टीम में अनंगवीर सिंह, निशा, सतीश, योगेंद्र कुमार, नितिन, मीनाक्षी, लोकेश कुमार, आंचल आदि मौजूद रहे।