खूनी संघर्ष में महिला समेत 6 लोग लहूलुहान

रुडकी। मामूली कहासुनी पर दो पक्षों में जमकर खूनी संघर्ष हुआ। दोनों पक्षों की ओर से महिला समेत छह लोग लहूलुहान हो गए। किसी तरह ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया। परिजनों ने घायलों का उपचार कराया। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मामले की जांच शुरू कर दी है। कुछ लोगों को पूछताछ के लिए भी हिरासत में लिया गया है। सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के बंघेड़ी महावतपुर निवासी दो पक्षों में काफी समय से विवाद चला आ रहा है। पूर्व में भी दोनों पक्षों में कहासुनी हो चुकी है। एक पक्ष की महिला सुबह दूध लेने जा रही थी। रास्ते में दूसरे पक्ष के लोगों ने महिला को बातचीत के लिए रोक लिया। एक दंपति के कोर्ट मैरिज करने को लेकर मौके पर कहासुनी शुरू हो गई। इस बीच मामला बिगड़ता चला गया। दूसरे पक्ष की उक्त महिला पर रास्ते में ही हमला बोल दिया। महिला किसी तरह वहां से जान बचाकर घर की ओर भागी। महिला को लहूलुहान होता देख परिजन भी सामने आ गए। दोनों पक्षों के आमने-सामने आने पर जमकर लाठी डंड़े चले। जिसमें महिला समेत दोनों पक्षों के छह लोग लहूलुहान हो गए। किसी तरह लोगों ने बीच-बचाव कराकर दोनों पक्षों को शांत कराया। लेकिन मामला यहां भी नहीं रुका। दोनों पक्ष एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाकर कोतवाली पहुंच गए। पुलिस ने कुछ लोगों को पूछताछ के लिए भी हिरासत में लिया है। इंस्पेक्टर अमर चंद शर्मा ने बताया कि तहरीर पर मामले की जांच पड़ताल कर कार्रवाई की जाएगी।

error: Share this page as it is...!!!!