खेलो इंडिया की स्वर्ण पदक विजेता लक्ष्मी सम्मानित
काशीपुर। बंगलुरु खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में स्वर्ण पदक जीतकर लौटी राष्ट्रीय धावक लक्ष्मी का खिलाड़ियों ने गर्मजोशी से स्वागत कर 21 हजार रुपये नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
30 अप्रैल से दो मई तक श्री कंटीरवा स्टेडियम बंगलुरु में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2022 का आयोजन किया गया। इसमें मानपुर रोड काशीपुर निवासी लक्ष्मी प्रजापति ने 10 हजार मीटर दौड़ में भाग लिया था। इस दौरान लक्ष्मी ने 35:49:23 समय में दौड़ पूरी कर खेलो इंडिया के नए रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक हासिल कर प्रदेश का मान बढ़ाया। बुधवार को स्पोर्ट्स स्टेडियम में खिलाड़ियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्हें 21 हजार रुपये का नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कोच चंदन सिंह नेगी ने बताया कि होनहार एथलीट लक्ष्मी निरंतर राष्ट्रीय पदक हासिल कर प्रदेश का मान बढ़ा रही है, लेकिन अभी तक भी वह सरकारी सेवा से वंचित हैं। वहां पर साई एथलीट कोच सीएस नेगी, अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी जेपी यादव, ओमप्रकाश, शक्ति सिंह, शक्ति अग्रवाल आदि मौजूद रहे।