खटीमा में होली मिलन समारोह में लोगों ने एक दूसरे को दी बधाई

रुद्रपुर(आरएनएस)।  सनातन श्री रामलीला पात्र परिषद ने होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया। यहां लोगों ने एक दूसरे को होली की बधाई दी और स्थानीय कलाकारों के कार्यक्रमों का आनन्द उठाया। रामलीला ग्राउंड में आयोजित होली मिलन कार्यक्रम का दर्शकों ने खूब आनंद लिया। लोगों ने गले मिलकर एक दुसरे को होली की शुभकामनाएं दीं। होली मिलन कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुख्य अतिथि आरसी रस्तोगी, रामलीला कमेटी के अध्यक्ष राजेश गुप्ता, विद्यायक भुवान कापड़ी, भारतीए जनता पार्टी के पदेश कार्यकारणी सदस्य रमेश चंद जोशी, रामलीला कमेटी के पूर्व अध्यक्ष इंद्रेश अरोड़ा, बीजेपी नगर महामंत्री मनोज वाधवा, संतोष अग्रवाल, रवीश भटनागर, सतीष गोयल, दिनेश अग्रवाल, अनिल बत्रा, बॉबी राठौर, मनोज श्रीवास्तव ,विशाल अग्रवाल, भानू शास्त्री ,नरेश गुप्ता, रविंदर श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे। संचालन गौरीशंकर अग्रवाल ने किया।