खत अठगांव क्षेत्र में रोडवेज बस सेवायें शुरू करने की मांग

विकासनगर। लोक पंचायत की ओर से जौनसार बावर में सामाजिक, सांस्कृतिक विरासत को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों के साथ मिलकर ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए रूपरेखा तैयार की जा रही है। यह जानकारी लोक पंचायत के सदस्यों ने सोमवार को मीडिया से वार्ता करते हुए दी। विकासनगर के एक होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में कार्यक्रम संयोजक कांति चौहान ने बताया कि सामाजिक सरोकारों को समर्पित लोक पंचायत गांवों के विकास में अपना सहयोग देने के लिए आगामी पांच अगस्त को साहिया में ग्राम प्रधानों का सम्मेलन आयोजित करेगी। सम्मेलन में लोक संस्कृति के संरक्षण के साथ ही गांवों के विकास पर चर्चा की जाएगी। नरेश रावत ने कहा कि ग्राम पंचायत और प्रशासन के बीच की कड़ी ग्राम प्रधान होते हैं। लिहाजा गांव का समग्र विकास प्रधान की कार्यशैली पर ही निर्भर करता है। कई प्रधानों ने अपनी पंचायत में उत्कृष्ट कार्य किए हैं। सम्मेलन में इन उत्कृष्ट कार्यों की जानकारी अन्य प्रधानों को भी मिल सकेगी। इसके साथ ही सम्मेलन में इस बात पर भी मंथन किया जाएगा कि जौनसार बावर परगने के समग्र विकास के लिए सामूहिक तौर पर क्या प्रयास किए जा सकते हैं। इसके लिए सभी पंचायत प्रधानों को सामूहिक तौर पर संगठित होकर कार्य करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि इन्हीं मुद्दों को लेकर प्रधानों का सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इस दौरान टीकम सिंह चौहान, कांति चौहान, प्रदीप चौहान, नरेंद्र चौहान, अंकित जोशी आदि मौजूद रहे।