शहर के खराब पड़े सीसीटीवी कैमरों की मरम्मत का कार्य शुरू

चम्पावत। टनकपुर शहर के खराब पड़े सीसीटीवी कैमरों की मरम्मत का कार्य शुरू हो चुका है। पुलिस प्रशासन शहर के तमाम चौराहों पर खराब पड़े कैमरों की मरम्मत का कार्य करेगा। गुरुवार से शहर में पुराने और बेकार हो चुके सीसीटीवी कैमरों को निकाल नए कैमरे लगाने का काम शुरू कर दिया गया है। पिछले एक वर्ष से कई जगहों पर सीसीटीवी कैमरे खंभों के सहारे लटक रहे थे। जिससे आपराधिक निगरानी नहीं हो पा रही थी। लेकिन कुछ सप्ताह पूर्व इनकी जांच की गई। जिसमें अधिकतर कैमरे पूरी तरह खराब पाए गए। इसी को देखते हुए पुलिस ने शहर के इसके सुधारीकरण का कार्य प्रारंभ कर दिया है। तुलसीराम चौराहा, मोतीराम चौक, पीलीभीत चुंगी, पिथौरागढ़ चुंगी समेत अन्य इलाकों में पुलिस ने गुरुवार को मरम्मत व नए कैमरे लगवाए। एसओ जसवीर सिंह चौहान ने बताया कि अपराध रोकने के लिए सीसीटीवी बेहद जरूरी हैं।