खांकरी में तीसरी बार सैंपल लेने पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम

अल्मोड़ा।खांकरी अगेरा गांव पहुंचकर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सोमवार को तीसरी बार पहुंची। इस दौरान कोरोना जांच के लिये सैंपल लिये गये। जिसकी रिपोर्ट अगले तीन से चार दिनों में मिलेगी। गौरतलब है कि एक सप्ताह के अंदर खांकरी गांव में 12 लोगों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद खांकरी अगेरा गांव के ग्रामीणों में खौफ का माहौल है। इससे पूर्व दो बार गांव में कैंप लगाकर लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। पहली बार लिए गए कुल 61 लोगों के सैंपल में चार लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। दूसरी बार 42 लोगों के सैंपल लिये गये। जिसमें 8 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये। सोमवार को तीसरी बार स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव पहुंचकर लोगों के सैंपल इक_े किए। स्वास्थ्य केंद्र धौलछीना के डा. संजीव शुक्ला ने बताया कि सोमवार को लिए गए सैंपलों की रिपोर्ट तीन-चार दिनों में आएगी। उन्होंने कहा कि सभी ग्रामीणों को होम क्वारंटाइन में रहने, मास्क पहनने तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के सख्त निर्दश दिये हैं। सोमवार को राजस्व विभाग की टीम ने घर-घर जाकर लोगों को घरों से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी। नियमों के उल्लंघन करने पर कानूनी कार्रवाई की भी बात कहीं। खांकरी अगेरा गांव में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण से आसपास के अन्य ग्रामीण खौफ जदा हैं। ग्राम प्रधान हेमा नेगी ने सभी ग्रामीणों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने तथा गांव से बाहर नहीं निकलने की अपील की है।