खनन सामग्री पर रोक लगाने की मांग

रुड़की(आरएनएस)। प्रतापपुर गांव के पास बाणगंगा में कुछ लोगों की ओर से जेसीबी मशीन और ट्रैक्टर ट्राली लगाकर खनन सामग्री को स्टोन क्रशर पर बेचना शुरू कर दिया। इसके चलते ग्रामीणों ने एसडीएम लक्सर से शिकायत कर बाणगंगा में अवैध खनन पर रोक लगाने की मांग की। सुल्तानपुर चौकी क्षेत्र के पास पश्चिम बहनी घाट पर प्रतापपुर गांव के पास देहरादून क्षेत्र से आए कुछ लोगों ने इस्माइलपुर गांव के पास मत्स्य पालन के लिए भूमि की खुदाई की अनुमति बताकर खनन सामग्री को निकलना शुरू कर दिया। इसके बाद खनन सामग्री को जेसीबी मशीन और ट्रैक्टर ट्राली से स्टोन क्रशर पर बेचना शुरू किया। इसके चलते ग्रामीणों को जब इसकी सूचना मिली तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर खनन पर रोक लगाई जाने की मांग की। लेकिन भूमि स्वामी ने बताया कि उन्हें मत्स्य पालन के लिए खुदाई की अनुभूति हुई है। जब ग्राम प्रधान विकास सैनी के साथ ग्रामीण ने दस्तावेज दिखाए जाने की मांग की तो वह कोई दस्तावेज दिख नहीं पाए। इसके बाद ग्राम प्रधान समेत कई ग्रामीणों ने लक्सर एसडीएम गोपाल सिंह चौहान से मामले की शिकायत की। एसडीएम लक्सर गोपाल सिंह चौहान ने बताया की कुछ लोगों की ओर से मत्स्य पालन के लिए तालाब खोदे जाने की सूचना मिली थी। फिलहाल खनन का कार्य बंद करा दिया है। जांच कर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

error: Share this page as it is...!!!!