15/02/2024
खनन पट्टे से रंगदारी मांगने में तीन पर केस
रुड़की(आरएनएस)। बागपत के फतेहपुर निवासी दुष्यंत ने इसी हफ्ते रामपुर रायघटी गांव के पास खनिज सामग्री भंडारण का पट्टा शुरू किया है। आरोप है कि पहले दिन रामपुर रायघटी के कुछ लोग वहां आए और पट्टा चलाने के लिए दो लाख रुपये रंगदारी मांगी लेकिन दुष्यंत ने मना कर दिया। बाद में आधी रात के आसपास उन्होंने वहां घुसकर हमला कर दिया। इसमें दुष्यंत, योगेंद्र और जितेंद्र घायल हो गए। दुष्यंत की तहरीर पर पुलिस ने रामपुर रायघटी के कुलदीप पुत्र बाबू, छोटू पुत्र अभयराम, मोनू पुत्र इलमचंद और कुछ अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।