वन विकास निगम ने खनन चुगान के लिए पांच सौ से अधिक वाहनो का किया पंजीकरण

हरिद्वार(आरएनएस)। खनन चुगान में वाहनों के पंजीकरण को लेकर वन विकास निगम की ढील के चलते शनिवार तक 510 वाहनो का रजिस्ट्रेशन हो चुका है। इसमें वाहन मालिक को शपथ पत्र के साथ 15 दिन के अंदर सभी आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराने होंगे। अन्यथा पंजीकरण निरस्त कर दिया जाएगा। वन विकास निगम के खनन चुगान को 14 नवंबर से पहले वाहनों का टोटा था। नियम में ढील मिलते ही वाहनों के पंजीकरण का आंकड़ा 500 के पार जा पहुंचा है। वहीं खनन चुगान गेटों पर वाहनों की लम्बी कतारें नजर आने लगी हैं। शनिवार को लालढांग क्षेत्र के स्थानीय वाहन मालिकों ने डीएलएम से बाहरी वाहनों के रजिस्ट्रेशन न करने की मांग की।

error: Share this page as it is...!!!!