खड़ंजा में नाली का पानी रोकने पर संघर्ष, सात घायल
रुड़की(आरएनएस)। खड़ंजा कुतुबपुर में नाली का पानी रोकने की शिकायत पर लेखपाल जांच करने गए। इस दौरान शिकायतकर्ता और आरोपी पक्ष का लेखपाल के सामने ही जमकर संघर्ष हो गया। जिसमें एक महिला सहित सात लोग घायल हो गए। इनमें एक की हालत गंभीर है। पुलिस दोनों ने तरफ से मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। खड़ंजा गांव के आरिफ पुत्र याकूब और जाबिर पुत्र शरीफ का घर आसपास है। पिछले दिनों आरिफ ने एसडीएम से शिकायत की थी कि जाबिर पक्ष ने उनके घर के पानी की निकासी नाली बंद कर दी है। एसडीम ने लेखपाल को जांच के आदेश दिए थे। जांच के लिए पहुंचे लेखपाल ने मौके के फोटो खींचे, और नक्शा नजरी बनाने लगे। इसी दौरान शिकायतकर्ता और आरोपी दोनों तरफ के कुछ लोग वहां आ गए। उनमें जांच को लेकर पहले कहासुनी हुई, फिर दोनों पक्ष लाठी, डंडे तथा धारदार हथियार लेकर एक-दूसरे से भिड़ गए। झगड़ा होने पर लेखपाल जांच पूरी किए बिना वापस आ गए। उधर, झगड़े में एक पक्ष के अनीश, उसकी पत्नी नसीमा, भाई जाबिर, बेटे सुलेमान को चोट लगी है। जबकि दूसरी तरफ से समीर पुत्र कय्यूम, उसके भाई गय्यूर और इश्तियाक पुत्र याकूब घायल हुए हैं। सभी सातों लोगों को सरकारी अस्पताल ले जाया गया, वहां जाबिर के हाथ में दो जगह फैक्चर मिला। उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है। कोतवाल राजीव रौथाण ने बताया कि जाबिर की तहरीर पर आरिफ, इश्तियाक, आदिल पुत्रगण याकूब और माजिद, समीर, गय्यूर पुत्रगण कय्यूम पर तथा दूसरे पक्ष के आरिफ की तरफ से अनीश, जाकिर, जाबिर पुत्रगण शरीफ और समीर, सुलेमान पुत्रगण अनीश पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।