केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने किया ‘मोदी@20′ पुस्तक का विमोचन
मोदी@20 लाएगी युवाओं के जीवन में परिवर्तन : भट्ट
रुद्रपुर। केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने ‘मोदी@20 पुस्तक का विमोचन करते हुये इस पुस्तक को युवाओं के जीवन में सकारात्मक प्रेरणा देने वाला बताया। कहा कि पुस्तक में पीएम मोदी की विभिन्न योजनाओं और जनता पर इनके व्यापक प्रभाव की विस्तार से जानकारी दी गयी है। सोमवार को सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित सेमिनार में केंद्रीय राज्यमंत्री अजय भट्ट ने कहा कि मोदी@20 पुस्तक में भाजपा के 20 वर्ष के कार्यकाल को 22 लेखकों ने अपने अंदाज में बयां किया है। कहा कि जब भी भाजपा सरकार ने योजनाओं को क्रियान्वित किया, तब-तब विपक्षियों ने हमला किया है, लेकिन बाद में इसका प्रभाव देखकर सभी के मुंह चुप हो गए। धारा 370 हटाने के मामले में विपक्षियों ने कहा था कि अब मोदी कश्मीर में खून की नदियां बहा देंगे, लेकिन आज कश्मीर में विकास हो रहा है। उन्होंने युवाओं को जगाते हुए कहा व्यक्ति को नाम के पीछे नहीं भागना चाहिए। नाम की जगह काम को तरजीह देना चाहिए, जिससे नाम खुद व खुद हो जाएगा। उन्होंने उपलब्धियां गिनाते हुए डिजिटल लेनदेन, महिला सशक्तिकरण, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, सर्जिकल स्ट्राइक, कन्या भ्रूण हत्या के साथ ही कई बिंदुओं पर बात रखी। विशिष्ट अतिथि रूहेलखंड यूनिवर्सिटी बरेली के कुलपति केपी सिंह ने कहा कि मोदी@20 निश्चित रूप से नया परिवर्तन लाएगी। युवाओं को इस पुस्तक के पढ़ने से उनका ज्ञान समृद्ध हो पायेगा। कहा कि यह पुस्तक सिखाती है कि एक साधारण व्यक्ति अगर प्लानिंग से चले तो वह सफल हो सकता है। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर केके पांडेय, विधायक शिव अरोरा, मेयर रामपाल सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष भाजपा विवेक सक्सेना, भाजपा नेता सुरेश कोली, संयोजक डॉ. कुंदन सिंह राठौर, डॉ. हरनाम सिंह, डॉ. सर्वजीत सिंह आदि मौजूद रहे।