केंद्रीय रक्षा राज्य और पर्यटन मंत्री अजय भट्ट पहुंचे द्वाराहाट, दूनागिरी मंदिर में किये दर्शन

द्वाराहाट/अल्मोड़ा: द्वाराहाट विकासखंड में केंद्रीय रक्षा राज्य और पर्यटन मंत्री बनने के बाद पहली बार अपने जन्मभूमि पहुचने पर अजय भट्ट का जोरदार स्वागत किया गया। पैतृक गांव के मंदिरों में पूजा अर्चना के बाद केंद्रीय मंत्री प्रख्यात दूनागिरी मंदिर पहुंचे। केंद्रीय राज्य मंत्री ने मंदिर के विकास के लिए केंद्र और राज्य सरकार के पर्यटन सचिवों से वार्ता करके मंदिर के कायाकल्प के निर्देश दिए,साथ ही पर्यटन विभाग की टीम से मंदिर का निरीक्षण कर प्रोजेक्ट बनाने के लिए भी कहा।
आपको बता दे कि केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट सोमवार देर रात द्वाराहाट पहुंचे। बीटीकेआईटी गोचर में रुकने के बाद मंगलवार सुबह भाजपा युवा मोर्चा की वाहन रैली के साथ नगर में पहुंचे, उन्होंने महा मृत्युंजय शिव मंदिर के दर्शन किए। इसके बाद पैतृक गांव धनखलगांव विजयपुर पहुंचे, जहां ग्रामीणों ने उनका जोरदार स्वागत किया। केंद्रीय मंत्री ने अपने घर और गांव के अन्य मंदिरों में पूजा अर्चना भी की। अपने परिजनों के साथ दूनागिरी गए, जहां उन्होंने पूजा अर्चना के बाद वहां के कर्मचारियों की समस्याएं सुनीं। फोन पर केंद्र और राज्य के पर्यटन सचिवों को मंदिर के कायाकल्प के निर्देश दिए।
केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट के साथ पत्नी पुष्पा भट्ट, दोनों बेटियां और बेटा सहित अन्य परिजन शामिल थे। दो दिन वह पैतृक गांव में रहेंगे और स्थानीय कार्यक्रमों में सहभागिता करेंगे। भट्ट ने भाजपा के दीवार लेखन कार्यक्रम के तहत मंगलीखान में सहभागिता की।

(रिपोर्ट- मनीष नेगी द्वाराहाट)