Site icon RNS INDIA NEWS

केंद्रीय बजट में उत्तराखण्ड को आपदा में मदद का भरोसा : भट्ट

देहरादून(आरएनएस)। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने केंद्रीय बजट को आत्मनिर्भर और विकसित भारत की संकल्प पूर्ति वाला बजट बताया। मंगलवार को बयान जारी कर महेंद्र भट्ट ने कहा कि बजट में उत्तराखंड को आपदा में मदद का भरोसा दिया गया है। उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री, वित्त मंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि बजट से प्राप्त होने वाली ऊर्जा से डबल इंजन सरकार की गति और राज्य का विकास कई गुना तेजी से होगा। भट्ट ने बजट को समाज के प्रत्येक वर्ग को ताकत देने वाला बताया। उन्होंने कहा कि बजट में महिला सशक्तिकरण के माध्यम से उनकी भागेदारी बढ़ाने, मुद्रा लोन की लिमिट में वृद्धि से रोजगार बढ़ाने बाले कदम उठाए गए हैं। उन्होंने कहा कि यह आत्मनिर्भर विकसित भारत का वह दस्तावेज है जो विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। यह बजट किसानों, व्यापारियों, सरकारी एवं निजी क्षेत्र के कर्मचारियों के साथ विशेष रूप से माध्यम वर्ग को नई ताकत देने वाला बजट है।


Exit mobile version