केन्द्र सरकार ने उत्तराखंड के लिए 300 मेगावाट अतिरिक्त बिजली की स्वीकृत, मुख्यमंत्री ने जताया आभार

[smartslider3 slider='2']

देहरादून। केन्द्र सरकार ने उत्तराखंड के लिए राहत देते हुए 300 मेगावाट अतिरिक्त बिजली की स्वीकृत प्रदान की है।
केन्द्र सरकार से उत्तराखंड के लिए 300 मेगावाट अतिरिक्त बिजली की स्वीकृति दे दी गईं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसके लिए केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह का आभार व्यक्त किया है।

बताते चलें कि उत्तराखंड को केन्द्र सरकार से आवंटित 300 मेगावाट बिजली की अवधि 28 फरवरी को पूरी हो गई थी। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने 300 मेगावाट अतिरिक्त बिजली का कोटा यथावत जारी रखने के लिए केंद्रीय ऊर्जा मंत्री को पत्र लिखकर अनुरोध क्रिया था। साथ ही फोन पर भी बात कर आग्रह किया था। इसी क्रम में केन्द्र सरकार ने 300 मेगावाट अतिरिक्त बिजली की स्वीकृति दे दी है।

शेयर करें
Please Share this page as it is