केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी दी

देहरादून(आरएनएस)।  विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत बुधवार को रायपुर विधानसभा के अधोईवाला में कैंप आयोजित किया गया। जिसमें लोगों को केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक रायपुर उमेश शर्मा काऊ ने किया। उन्होंने लाभार्थियों से सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। कार्यक्रम का संचालन सहायक नगर आयुक्त एसपी जोशी ने किया। इस दौरान उपनिदेशक नीलू चावला, अप नगर आयुक्त रोहिताश शर्मा, सहायक नगर आयुक्त एसपी जोशी, पार्षद संजीव मल्होत्रा, आलोक उनियाल, अवर अभियंता विनोद थपलियाल, सफाई निरीक्षक मनीष दरियाल, भूपेंद्र पवार, सुपरवाइजर तेजपाल, प्रधान सहायक पवन थापा समेत स्वास्थ्य विभाग, जिलापूर्ति कार्यालय, बाल विकास विभाग, बैंक के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!