तो 5 जून को तिहाड़ से बाहर आ जाऊंगा, पार्षदों से बोले अरविंद केजरीवाल
नई दिल्ली (आरएनएस)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि चुनाव नतीजों के ऐलान के बाद अगर इंडिया गठबधन की सरकार सत्ता में आती है तो वो 5 जून को तिहाड़ जेल से बाहर आ जाएंगे। अरविंद केजरीवाल को दिल्ली के कथित आबकारी नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के केस में गिरफ्तार किया गया है। सुप्रीम कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए 1 जून तक अंतरिम जमानत दी है। केजरीवाल को 2 तारीख को सरेंडर करना होगा और जेल वापस जाा होगा। 1 तारीख को लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान है और वोटों की गिनती 4 जून को होगी।
आम आदमी पार्टी के पार्षदों को संबोधित करते हुए हुए केजरीवाल ने कहा कि तिहाड़ जेल में उन्हें तोड़ने और अपमानित करने की कोसिश की गई। केजरीवाल ने दावा किया, ‘तिहाड़ जेल में मेरे सेल में 2 सीसीटीवी कैमरे थे और 13 अधिकारी फीड को मॉनिटर कर रहे थे। यह भी बताया गया कि सीसीटीवी फीड को पीएमओ द्वारा मॉनिटर किया जा रहा था। मोदी जी मुझे मॉनिटर कर रहे थे। मुझे नहीं पता है कि मोदी जी को मुझसे क्या शिकायत है।’
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आप नेताओं को जनता सम्मान औऱ प्यार दे रही है और हमारे काम से बीजेपी डरी हुई है। केजरीवाल ने कहा, ‘मुझे 2 जून को वापस जेल जाना है। मैं जेल के अंदर ही 4 जून को चुनाव के नतीजों को देखूंगा। अगर इंडिया गठबधन सत्ता में आती है तो मैं 5 जून को वापस आ जाऊंगा।’
केजरीवाल ने कहा, ‘बीजेपी वालों ने मुझे यह सोचकर जेल भेजा था कि इससे आम आदमी पार्टी के विधायकों, पार्षदों और कार्यकर्ताओं को तोड़ देंगे। दिल्ली और एमसीडी में सरकार गिरा देंगे। इनकी मंशा नाकाम हो गई और इससे हमारी पार्टी और भी संगठित और मजबूत हो गई। आप केवल एक पार्टी ही नहीं बल्कि एक परिवार और विचार है, जिसे तोड़ना असम्भव है। आपको बता दें कि इससे पहले अऱविंद केजरीवाल ने रविवार को आम आदमी पार्टा के विधायकों संग बैठक की थी। इस बैठक में सीएम ने पार्टी विधायकों का इस बात के लिए शुक्रिया अदा किया था कि मुश्किल वक्त में भी वो टूटे नहीं।