कीर्ति सुरेश ने बहन की वेट लॉस जर्नी की सराहना की

एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश जिन्होंने अपनी फिल्म मिस इंडिया की रिलीज से पहले वजन घटाया था, उन्होने अब अपनी बहन रेवथी सुरेश को लेकर पोस्ट किया है. दरअसल रेवथी को अपने वजन को लेकर काफी ट्रोलर्स का सामना करना पड़ रहा था. रेवती को अपनी बहन और मां अभिनेत्री मेनका के साथ तुलना का सामना करना पड़ता था. जिसको लेकर कीर्ति सुरेश ने कहा फैट शेमिंग पेनफुल है और मुझे अपनी बहन पर गर्व है, जिन्होने सभी चैलेंजेस को पार किया है.
रेवथी सुरेश ने हाल ही में अपने वेट लॉस को लेकर अपनी जर्नी शेयर की. उन्होंने एक लंबी पोस्ट में लिखा कि मेरी पूरी लाइफ वेट कंट्रोल को लेकर स्ट्रगल में निकल गई. मेरी मां और बहन के साथ लगातार तुलना की जाती थी, मेरा मजाक उड़ाया जाता था. इसलिए मुझे हमेशा ऐसा लगता था कि मैं नॉर्मल नहीं हूं, मेरे साथ कुछ गलत है. यहां तक कि मेरे पति को लेकर भी मुझे हमेशा लगता था कि उन्होनें मुझमें क्या देखा. मैंने मिरर के सामने कई घंटे बिताए, मैं सोचती रहती थी कि मेरे साथ क्या प्रॉबलम है, मैं सुंदर क्यों नहीं हूं, मुझे खुद से नफरत थी. लेकिन अब देखो मैं बदल गईं हूं..
कीर्ति सुरेश ने भी रेवथी के पोस्ट को उनकी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया और लिखा लव लव लव, तुम पर गर्व. पोस्ट में रेवथी के वेट कम करने के बाद की और पहले की फोटो लगी है, जिसमें वो खूबसूरत लग रही हैं. बता दें कीर्ति सुरेश ने तमिल, मलयालम और तेलुगु में कई बेहतरीन फिल्में की हैं. उन्हें बायोपिक महानति (2018) में अभिनेत्री सावित्री का किरदार निभाने के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला था. दोनों बहनें निर्माता सुरेश कुमार और अभिनेत्री मेनका की बेटी हैं. कीर्ति ने 2000 के दशक की शुरुआत में एक बाल कलाकार के रूप में एक्टिंग करना शुरू किया और फैशन डिजाइन की पढ़ाई भी की थी. उसके बाद वो फिल्मों में लौट आईं. मलयालम फिल्म गीतांजलि में वह पहली बार मेन रोल में नजर आयी थीं.


error: Share this page as it is...!!!!