केदारनाथ से लगे महापंथ ट्रेक पर एक बंगाली ट्रेकर की मौत, एक सकुशल

रुद्रप्रयाग। केदारनाथ से लगे महापंथ ट्रेक पर फंसे दो ट्रेकरों में एक की मौत हो गई है जबकि एक रेस्क्यू टीम द्वारा सकुशल केदारनाथ लाया गया है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम ने एक ट्रेकर को बीती रात केदारनाथ पहुंचा दिया है जबकि मृतक ट्रेकर के शव को लाने का प्रयास किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार बीती 2 अक्तूबर को 10 बंगाली ट्रेकरों का दल रांसी से होते हुए केदारनाथ ट्रेक पर निकला। जिसमें से महापंथ ट्रेक होते हुए 8 ट्रेकर समय सीमा पार करते हुए केदारनाथ पहुंच गए किंतु दो ट्रेकर रास्ते में ही फंस गए। खराब मौसम और बर्फबारी के बीच दो दिन पूर्व इनमें एक ट्रेकर की तबियत काफी खराब हो गई। इधर, ट्रेकरों के फंसने की सूचना मिलते ही एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम महापंथ को रवाना हुई। दो दिनों की कड़ी मशक्कत के बाद टीम दोनों ट्रेकरों के पास पहुंची। आपदा प्रबंधन अधिकारी एनएस रजवार ने बताया कि रेस्क्यू टीम से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेकर आलोक विश्वास पुत्र बबूल विश्वास (33) निवासी नीचूताला सगुना वेस्ट बंगाल की मौत हो गई। जबकि विक्रम मजूमदार पुत्र बिमन मजूमदार निवासी सोनपुर साउथ परगानाथ वेस्ट बंगाल को रेस्क्यू टीम ने सुरक्षित केदारनाथ पहुंचा दिया है। इधर, मृतक ट्रेकर के शव को लाने का प्रयास जारी है। रजवार ने बताया कि रांसी से केदारनाथ तक कुल 45 किमी के ट्रेक पर 10 ट्रेकरों की टीम 2 अक्तूबर को रवाना हुई थी, जिनमें 8 सकुशल केदारनाथ पहुंचे किंतु दो रास्ते में ही फंस गए थे जिनमें एक की मौत हो गई है जबकि एक को सुरक्षित बचा लिया गया है।