24/01/2023
केदारनाथ, मद्महेश्वर, तुंगनाथ, चन्द्रशिला, कार्तिक स्वामी सहित कई चोटियों पर बर्फबारी
रुद्रप्रयाग। केदारनाथ सहित जनपद के ऊंचाई वाले स्थानों पर मंगलवार को भी बर्फबारी हुई। सुबह से ही बदले मौसम के बीच दोपहर बाद हल्की बारिश शुरू हुई जबकि केदारनाथ, मद्महेश्वर, तुंगनाथ आदि स्थानों पर बर्फबारी हुई। बदलते मौसम के चलते एक बार फिर से ठंड बढ़ गई है। मंगलवार को जनपद में सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे। लोगों को धूप के दर्शन नहीं हो पाए। दोपहर बाद मौसम और भी खराब हुआ और निचले स्थानों पर हल्की बारिश शुरू हो गई। वहीं केदारनाथ में जमकर बर्फबारी हुई। मद्महेश्वर, तुंगनाथ, चन्द्रशिला, कार्तिक स्वामी सहित कई अन्य स्थानों पर भी जोरदार बर्फबारी हुई। बीते कुछ दिनों की बर्फ अभी उसी स्थिति में है और अब नई बर्फ से एक बार फिर ऊंचाई वाले इन स्थानों में चारों ओर बर्फ की सफेद चादर चमकने लगी है।