केदारनाथ के लिए चॉपर बुकिंग झांसा देकर 61 हजार ठगे

देहरादून। केदारनाथ के लिए चॉपर बुकिंग का झांसा देकर 61 हजार रुपये ठग लिए गए। साइबर धोखाधड़ी को लेकर गीता निवासी सुभाषनगर ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में तहरीर दी। कहा कि उन्हें केदारनाथ जाने के लिए चॉपर बुक करना था। 13 मई को गूगल पर बुकिंग के लिए सर्च किया। इस दौरान एक साइट पर मिले फोन नंबर पर संपर्क किया। उसने बुकिंग का झांसा दिया और टिकट खर्च के रूप में महिला से अपने दिए बैंक खाते में 61,360 रुपये जमा करवा लिए। इसके बाद टिकट बुक नहीं हुआ। उल्टा महिला से और रकम मांगी गई। महिला की तहरीर साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन से क्लेमनटाउन थाने भेजी गई। थानाध्यक्ष दीपक कठैत ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।