केदारनाथ का टिकट बुक कराकर फाटा पहुंचे तो पता लगा हो गई ठगी

देहरादून। केदारनाथ दर्शन को चॉपर बुकिंग के लिए ऑनलाइन मिली एक साइट से टिकट बुक कराकर फाटा पहुंचे व्यक्ति की पैरों तले से जमीन निकल गई। वहां जिनसे संपर्क करने को कहा गया, ऐसा कोई मिला नहीं। टिकट की जांच कराई तो वह फर्जी निकले। पीड़ित परिवार ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में तहरीर दी। वहां से शिकायत रायपुर थाने पहुंची। रायपुर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

साइबर धोखाधड़ी को लेकर मनोज लाल निवासी रायपुर ने तहरीर दी। कहा कि केदारनाथ जाने के लिए उनके परिचितों ने 16 और 20 मई को फाटा से चॉपर की टिकट बुक कराई। टिकट मुकुल कोहली ट्रेवल एजेंट के जरिए बुक कराई। इसके लिए 89,560 रुपये का भुगतान किया। यात्री जब फाटा पहुंचे तो वहां संपर्क करने के लिए दिया गया नंबर बंद मिला। बताया कि वहां अंशुमन साहू मिलेगा। लेकिन, इस नाम का कोई व्यक्ति नहीं मिला। वहां दिखाया तो पता लगा कि उनिकी टिकट फर्जी हैं। इसके बाद साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में तहरीर दी। जिस पर पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है।