कटान के लिए गोवंश ले जा रहा टेंपो पकड़ा

रुड़की(आरएनएस)। कोतवाली के एसआई दीपक चौधरी बीती रात गश्त पर थे। उन्हें मुखबिर ने बताया कि कुछ लोग एक गोवंश को कटान के लिए छोटे टेंपो में लेकर संघीपुर से जैनपुर खुर्द की तरफ जा रहे हैं। सूचना पर एसआई चौधरी ने चेतक पुलिसकर्मी शूरवीर सिंह व रविंद्र चौहान को साथ लेकर संघीपुर, जैनपुर खुर्द मार्ग पर चेकिंग की। इस दौरान उन्होंने एक छोटे टेंपो को रोक लिया। टेंपो रुकते ही उसमें मौजूद चालक और उसका साथी कूदकर भाग गए। इसके बाद पुलिस टेंपो और इसमें लदे एक गोवंश को कब्जे में लेकर कोतवाली आ गई। एसएसआई मनोज गैरोला ने बताया कि दरोगा की तहरीर पर आरोपी मेहरबान व उसके बेटे अलीजान निवासी जैनपुर खुर्द, लक्सर के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम का मुकदमा दर्ज कर छानबीन की जा रही है।

शेयर करें..