शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म का मामला
काशीपुर। एक युवक ने शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म किया। बाद में शादी से इंकार करने पर युवती ने युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोपी युवक रामपुर जिले का रहने वाला बताया जा रहा है।ब्लाक क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा कि नगर पंचायत महुआडाबरा निवासी महेंद्र सिंह के घर बीते दो वर्षों से ग्राम मवाना थाना टांडा जिला रामपुर निवासी अनूप कुमार रह रहा था। आरोप है कि एक वर्ष पूर्व से युवक ने उसे प्रेम जाल में फंसा कर शादी करने का झांसा देकर शारीरिक संबंध बना लिए। युवती ने सारी बाते अपने माता-पिता बताई तो 25 मार्च को उसके माता पिता ने युवक से शादी के लिये कहा। इस पर युवक ने अपने माता-पिता से बात कर युवती से शादी करने को 30 अप्रैल तक का समय मांगा। बताते हैं कि इस बीच युवक महुआडाबरा छोडक़र चला गया। दो मई को लडक़ी के पिता और रिश्तेदार शादी की बात करने के लिए युवक के गांव मवाना गए तो युवक ने शादी करने से इंकार कर दिया। कोतवाल एनबी भट्ट ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।