कार्यवाहक मुख्यमंत्री धामी के खिलाफ अर्नगल बयानबाजी पर भड़की योगी वाहिनी

रुद्रपुर। मोबाइल पर कार्यवाहक सीएम पुष्कर सिंह धामी के खिलाफ की गई टिप्पणी से राष्ट्रीय योगी सेना के कार्यकर्ता भड़क उठे। बुधवार को सेना के नगर अध्यक्ष हेमंत कुमार चंद्रा के नेतृत्व में कार्यकर्ता थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट से मिले। उन्होंने एसएसपी को संबोधित पत्र सौंपकर बताया खटीमा में रहने वाले ओमप्रकाश नामक व्यक्ति के मोबाइल फोन पर एक नंबर से आई कॉल में कार्यवाहक सीएम के खिलाफ टिप्पणी की है। इससे कार्यकर्ताओं की भावनाएं आहत हुई हैं। कार्यकर्ताओं का कहना था कि फोन करने वाले व्यक्ति ने अपशब्दों का प्रयोग किया है। उन्होंने कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। पत्र सौंपने वालों में राष्ट्रीय योगी सेना के नगर संयोजक निपुण गगनेजा, हरीश रल्हन, हरि ओम, धर्मेंद्र कुमार, उमेश गुप्ता, भारत प्रजापति, उपेंद्र यादव, अमन गुप्ता एवं नारायण राम आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।