
रुडक़ी। पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर शिक्षक-शिक्षिकाओं का आंदोलन जारी है। राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के नेतृत्व में चल रहे आंदोलन को तेज किया गया है। करवाचौथ पर शिक्षिकाओं ने हाथों में मेहंदी से पुरानी पेंशन बहाल करो और ओपीएस लिखा। पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर लंबे समय से आंदोलन चल रहा है। राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के नेतृत्व में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को पोस्टकार्ड भेजकर पुरानी पेंशन बहाली की मांग की जा रही है। पोस्टकार्ड भेजे जाने का अभियान 15 नवंबर तक चलेगा। इस आंदोलन के साथ ही संगठन से जुड़ी शिक्षिकाओं ने करवाचौथ पर अपने हाथों पर पुरानी पेंशन बहाल करो, ओपीएस लागू करो लिखकर फोटो इंटरनेट मीडिया पर वायरल की। संगठन के जिलाध्यक्ष डॉ. नवीन सैनी ने बताया कि पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग को शिक्षिकाओं ने हाथों पर मेहंदी से स्लोगन लिखे हैं। यही नहीं शिक्षक-शिक्षिकाओं के परिवार ने भी हाथों पर मेहंदी रचाकर पुरानी पेंशन बहाली की मांग के स्लोगन लिखे। उन्होंने बताया कि पोस्टकार्ड लिखे जाने को लेकर आंदोलन जारी है।