कार्रवाई के बाद भी खुल रहे मेडिकल स्टोर

रुड़की। लंढौरा में ड्रग विभाग की टीम में चार मेडिकल स्टोरों पर कार्रवाई कर दवाइयों की बिक्री और खरीद पर रोक लगा दी थी। कार्रवाई के पांच दिन बाद ही मेडिकल स्टोर स्वामियों ने दुकान खोल कर दवा बिक्री शुरू कर दी। ड्रग इंस्पेक्टर मानवेन्द्र राणा ने सात अक्तूबर को टीम के साथ लंढौरा में मेडिकल स्टोरों पर छापामार कार्रवाई की थी। इस दौरान चार मेडिकल स्टोरों पर कुछ दवाई ऐसी पाई गई थी, जिनके न तो खरीद के बिल मिले थे और न ही बिक्री का विवरण मिला था। टीम में शामिल डॉ. सुधीर कुमार का कहना था कि कुछ ऐसी दवाएं और इंजेक्शन भी मिले थे, जो केवल एमबीबीएस डॉक्टरों के पर्चे पर ही बेचे जा सकते हैं लेकिन मेडिकल स्टोर स्वामी ऐसी दवाइयों का खरीद बिल भी नहीं दिखा पाए थे।इस पर टीम ने चारों मेडिकल स्टोरों की बिक्री और खरीद पर रोक लगाकर उन्हें सील कर दिया था। इसके साथ ही लाइसेंस निरस्त किए जाने की रिपोर्ट बनाकर जिला औषधि अधिकारी भेज दी गई थी। चार दिन बाद ही इन मेडिकल स्टोरों से दवा की बिक्री शुरू हो गई है। डीआई मानवेन्द्र राणा का कहना है कि चारों मेडिकल स्टोर की बिक्री और खरीद पर पूरी तरह रोक लगा रखी है। साथ ही चारों के लाइसेंस निरस्तीकरण की रिपोर्ट डीएलए को भेजी गई है। उनका कहना है कि स्टोर खोल कर दवाई बिक्री करने का मामला उनके संज्ञान में आया है। जल्द इस बारे में आगे की कार्रवाई की जाएगी।