Site icon RNS INDIA NEWS

कारोबारी की दुकान से सोना गायब करने में कारीगर समेत तीन धरे

देहरादून। ज्वेलरी कारोबारी की दुकान से 230 ग्राम सोना चोरी होने के मामले में शहर कोतवाली पुलिस ने दो कारीगर समेत तीन आरोपी गिरफ्तार किए हैं। आरोपियों से चोरी किया गया सोना बरामद हुआ। जिसकी कीमत करीब 13 लाख रुपये बताई गई है।  डीआईजी देहरादून दलीप सिंह कुंवर ने मंगलवार दोपहर अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता की। उन्होंने बताया कि चोरी को लेकर धामावाला बाजार के कारोबारी अजय वर्मा ने केस दर्ज कराया। कहा कि 19 अगस्त को वह सुबह 10 बजे दुकान पर पहुंचे। देखा तो कारीगर सोमनाथ अधिकारी गायब था। उसे गहने बनाने को दिया गया 230 ग्राम सोना भी गायब था। सोमनाथ अधिकारी की तलाश में उसके फोन नंबर की सीडीआर जांची गई। चोरी की वारदात के बाद सोमनाथ ने मुम्बई के कुछ फोन नम्बरों पर लगातार संपर्क में था। घटना की शाम दिल्ली के निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के पास जाकर उसका फोन बंद हो गया। पुलिस टीम को दिल्ली रवाना किया गया। सोमवार को पता लगा कि सोमनाथ मुंबई से दिल्ली पहुंच कर एक साथी संग भागने की फिराक में है। इस दौरान ही उसे निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया गया। इस दौरान उसे मुंबई से लेने आया साथी दीवाकर पाल भी पुलिस के हत्थे चढ़ा। दोनों से 200 ग्राम सोना बरामद हुआ है। पूछताछ में पता लगा कि चोरी में अजय की दुकान में काम करने वाला दूसरा कारीगर राजीव सामंतों भी शामिल था। उसे पुलिस ने दून पहुंचने पर गिरफ्तार किया। जिसने किसी को चोरी के बारे में न बताने की बात कहते हुए 30 ग्राम सोना लिया था। खुलासे करने वाली टीम को डीआईजी ने बीस हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की।

आर्थिक तंगी में था सोमनाथ:  पुलिस के मुताबिक सोमनाथ अधिकारी मार्च 2023 से अजय वर्मा के यहां सोने की कारीगरी का काम कर रहा था। अजय वर्मा ने जून माह जो सोना आरोपी को दिया, उसमें बीस ग्राम कम सोने के गहने उसने वापस किए थे। 20 ग्राम सोना बेचकर उससे मिली रकम को अपने घर भिजवाया था। बताया कि घर वाले आर्थिक तंगी में थे। इस बीस ग्राम सोने को वह वापस नहीं कर पा रहा था। इसलिए उसने दुकाने से सोना लेकर भागने की योजना बनाकर उसे अंजाम दिया। आरोपी दिल्ली से मुंबई भागने की तैयारी में था।

ये हुए गिरफ्तार:  
-सोमनाथ अधिकारी उम्र 23 पुत्र सपन अधिकारी निवासी गुरंगपुर, नागुलपारा थाना खानाखुल जिला हुगली, पश्चिम बंगाल।
-दीवाकर पाल उम्र 28 पुत्र रतनपाल निवासी श्रीरामपुर, तायबा थाना खानाखुल जिला हुगली, पश्चिम बंगाल।
-राजीव सामन्तों उम्र 43 पुत्र कुकील सामन्तो निवासी धराढाव जिला हुगली, पश्चिम बंगाल।


Exit mobile version