कर्नाटक में बजरंगी की हत्या से भड़का विश्व हिंदू परिषद

काशीपुर। कर्नाटक में बजरंग दल के कार्यकर्ता की हत्या के विरोध में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। इस दौरान उन्होंने राज्यपाल से दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की। मंगलवार को विहिप के जिला मंत्री यशपाल राजहंस की अगुवाई में कार्यकर्ता एसडीएम कार्यालय में एकत्रित हुए। यहां उन्होंने बजरंग दल के कार्यकर्ता की हत्या के विरोध में आक्रोश व्यक्त किया। साथ ही राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीएम कार्यालय में सौंपा। इसमें उन्होंने राज्यपाल से दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की। यहां वरुण वशिष्ठ, तेजप्रकाश शर्मा, राजेश पाठक, सचिन, अंकित रहे।

error: Share this page as it is...!!!!