
देहरादून(आरएनएस)। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने दीवाली बोनस, डीए बढ़ोत्तरी का जल्द आदेश किए जाने की मांग की। सीएम पुष्कर सिंह धामी को पत्र भेज कर दीवाली से पहले दोनों लाभ सुनिश्चित किए जाने पर जोर दिया। परिषद अध्यक्ष अरुण पांडे ने कहा कि राज्य के कार्मिकों को केन्द्र सरकार की तरह बढ़ी हुई दरों पर महंगाई भत्ते का लाभ दिया जाए। पिछले साल ही की तरह कर्मचारियों को दीपावली से पहले बोनस का भुगतान किया जाए। महामंत्री शक्ति प्रसाद भट्ट ने कहा कि केन्द्रीय कार्मिकों के लिए महंगाई भत्ते की दरों में वृद्धि कर दी गई है। एक जुलाई 2025 से महंगाई भत्ते की दर को संशोधित करते हुए 55% के स्थान पर 58% किए जाने की स्वीकृति दी गई है। उत्तराखंड में भी यही व्यवस्था लागू की जाए।कोषाध्यक्ष रविन्द्र चौहान ने कहा कि दीवाली सबसे बड़ा पर्व है। इसीलिए ये दोनों लाभ समय पर उपलब्ध कराए जाएं। प्रवक्ता आरपी जोशी ने कहा कि परिषद ने राज्य कर विभाग मिनिस्टीरियल स्टाफ एसोशिएसन की मांगों के निस्तारण को भी प्रमुख सचिव वित्त विभाग को पत्र सौंपा है। जल्द सभी पक्षों की बैठक बुलाकर मांगों के निस्तारण की मांग की। कहा कि लम्बे समय से लंबित मांगों के निस्तारण को प्रयास किया जा रहा है। शासन एवं सरकार स्तर से मांगों के निस्तारण को उचित कार्यवाही नहीं की जा रही है, इससे कार्मिकों में रोष व्याप्त है।