कर्मचारी समन्वय मंच ने की सरकार से तत्काल लॉकडाउन करने की मांग

देहरादून। कोरोना संक्रमण को बेकाबू होता देख अधिकारी कर्मचारी समन्वय मंच ने सरकार से तत्काल लॉकडाउन करने की मांग की। मंच ने लॉकडाउन करने हो रही देरी पर सरकार से नाराजगी भी जताई है। मंच ने चेतावनी दी कि यदि सरकार जल्द कार्यवाही न की तो भाजपा को आगामी विधानसभा चुनाव में खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। मंच के मुख्य संयोजक हरीश चंद्र नौटियाल और सचिव संयोजक सुनील दत्त कोठारी ने कहा कि जनसंख्या के अनुपात के लिहाज से देखा जाए उत्तराखंड कोरोना संक्रमण में देश के सर्वाधिक संवेदनशील राज्य की श्रेणी में आ चुका है। इसक बावजूद सरकार ठोस कदम नहीं उठा रही है। कार्यालयों को खुला रखकर कार्मिकों की जान को जोखिम में डाला जा रहा है। दफ्तरों के खुलने से सार्वजनिक आवाजाही जारी है और इससे कोरोना वायरस की चेन को तोडऩा संभव नहीं। कर्मचारियों की नाराजगी के कारण सरकार को आगामी चुनाव में नुकसान उठाना पड़ सकता है। प्रदेश प्रवक्ता पूर्णानंद नौटियाल ने कहा कि सरकार को पूर्ण लॉकडाउन कर कम से कम एक महीने तक सभी दफ्तरों को बंद करना चाहिए। कोरोना की चेन तभी टूट पाएगी। नौटियाल ने सीएम से मांग की कि प्रदेश के आम लोगों और कार्मिकों की जानमाल की सुरक्षा के लिए तत्काल लॉकडाउन लागू करें।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!