कारगिल विजय दिवस के अवसर पर शहीद दिनेश बिष्ट को किए श्रद्धा सुमन अर्पित

अल्मोड़ा। कारगिल विजय दिवस के अवसर पर शहीद स्मारक फलसीमा में कारगिल युद्ध में देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले भारत मां के वीर शहीद को पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। कारगिल विजय दिवस के अवसर पर फलसीमा निवासी कारगिल में शहीद दिनेश बिष्ट को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। इस अवसर पर समाजसेवी मनोज सनवाल ने कहा कि उनके बलिदान को देश व अल्मोड़ा हमेशा याद रखेगा। इस अवसर पर उनकी माता बिसनी देवी को शाल पहनाकर सम्मानित किया गया। प्राथमिक पाठशाला फलसीमा के बच्चों ने देश भक्ति गीत गाकर लोगों में देश के प्रति जोश जगाया। इस अवसर पर समाजसेवी मनोज सनवाल, शहीद की भाभी मीरा देवी, प्राथमिक पाठशाला के अध्यापक हेमंत जोशी, गुड्डू भट्ट, मनोज बिष्ट, दिनेश, नंदन सिंह, राहुल, सुरेश, संजय, हरीश, किशन सिंह, गोलू आदि लोग उपस्थित रहे।

error: Share this page as it is...!!!!