26/03/2024
कारगी में कूड़ा डंप करने को लेकर दो पक्षों में विवाद
देहरादून(आरएनएस)। नगर निगम की कारगी स्थित डंपिंग साइट पर मंगलवार को कुछ लोगों ने अनुबंधित कंपनियों के सफाई वाहनों को अंदर जाने से रोक दिया। दोनों पक्षों में इस दौरान नोकझोंक हुई। विवाद के कारण काफी देर तक सफाई कार्य प्रभावित रहा। स्वास्थ्य अनुभाग के मुताबिक कारगी में इन दिनों सभी सफाई वाहन एक ही डंपिंग साइट पर कूड़ा डंप कर रहे हैं। इसके साथ ही कबाड़ी बाजार है। वहां व्यवसाय कर रहे लोगों ने आरोप लगाया है कि नगर निगम से अनुबंधित कंपनियों के सफाई वाहनों के कारण उनका काम प्रभावित हो रहा है। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में नोकझोंक हो गई। कूड़ा डंप नहीं हो पाने के कारण काफी देर तक सफाई कार्य प्रभावित हुआ। अपर नगर आयुक्त वीर सिंह बुधियाल ने बताया कि स्वास्थ्य अनुभाग से जानकारी लेकर इस मामले में कार्रवाई के लिए निर्देश दिए जाएंगे।