कंडोलिया मैदान में राज्यस्तरीय वालीबॉल प्रतियोगिता शुरू
पौड़ी। खेल विभाग के तत्वावधान में कंडोलिया मैदान में तीन दिवसीय ओपन बालक राज्यस्तरीय वालीबॉल प्रतियोगिता शुरू हो गई। प्रतियोगिता में प्रदेश के सभी जिलों की टीमों सहित कुल 14 टीमें हिस्सा ले रही हैं। मंगलवार से प्रतियोगिता के उद्घाटन मुकाबले में टिहरी और चमोली के बीच खेला गया। इसमें टिहरी ने चमोली की टीम को 2-1 से हरा दिया। दूसरे मैच में महाराणा प्रताप स्पोट्र्स कालेज देहरादून ने उत्तरकाशी की टीम को 2-0 से हराया। तीसरे मैच में अल्मोड़ा ने देहरादून की टीम को 2-1 से हरा दिया। चौथे मैच में टिहरी की टीम ने बागेश्वर की टीम को 2-0 से हराया। मंगलवार को विधायक पौड़ी राजकुमार पोरी ने प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए खेल विभाग के प्रयासों की सराहना की। कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने व आगे बढ़ने के अवसर मिलते हैं। उन्होंने सभी से खेल भावना से खेलते हुए सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर प्रभारी क्रीड़ा अधिकारी गिरीश कुमार, जिला खेल संघ के अध्यक्ष जसपाल सिंह नेगी, महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज के खेल प्रभारी प्रदीप कुमार कौशल, केशर सिंह असवाल, बबीता रावत, संदीप डुकलान, महेश्वर नेगी, शिवा चौधरी, रेशमा रावत आदि शामिल थे।