कांडा-मैखुरा में गुलदार का आतंक

चमोली। विकासखंड के कांडा-मैखुरा गांवों में गुलदार का आतंक बना है। प्रधान हेमंती देवी मैखुरी ने बताया कि गुलदार ने महेश लाल, उमेश लाल और जगदीश लाल के पालतू पशुओं को शिकार बनाया। बताया कि दिन दोपहर गांव के आस पास गुलदार की धमक से ग्रामीण दहशत में है। ग्राम प्रधान ने वन विभाग के अधिकारियों को सूचना देते हुए जल्द कार्रवाई की मांग की है।