कालसी क्षेत्र में एक दर्जन पुलिया क्षतिग्रस्त, ग्रामीणों को आवाजाही में आ रही दिक्कत

विकासनगर। कालसी तहसील क्षेत्र में एक दर्जन से अधिक पैदल मार्गों की पुलिया क्षतिग्रस्त होने के कारण ग्रामीणों को आवाजाही में हर रोज परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खासकर उन्हें छानियों और खेतों तक जाने में दिक्कतें आ रही हैं। ग्रामीण खेतों से अपनी उपज घर तक बड़ी मुश्किल से ला रहे हैं।
क्षेत्र अंतर्गत करीब चार साल पहले मोगाड़ खड्ड पर बनी पुलिया समेत, पाटन के पास बरसाती खड्ड पर बनी पुलिया, चारगाड खड्ड पुलिया, बसाया पुलिया, बडनू पुलिया, जोशी गांव पुलिया, मंडोली पुलिया, जमाड पुलिया समेत करीब एक दर्जन पुलिया ध्वस्त हो गई। ग्रामीणों रणवीर चौहान, सरदार सिंह, कांति सिंह, माया सिंह, भीम सिंह, सीताराम, ज्ञान सिंह, नारायण सिंह, मदन तोमर, कृपाल सिंह ने बताया कि पुलिया नहीं होने के कारण बरसात के दिनों के साथ ही सामान्य दिनों में भी आवाजाही में दिक्कतें आ रही हैं। ग्रामीण अपनी नगदी फसलों को पीठ पर लाद कर घर तक नहीं ला सकते हैं। खड्ड में हर समय पानी और फिसलन होने के कारण इसे पार करते हुए दुर्घटना का खतरा बना रहता है। बच्चों और बुजुर्गों को खड्ड पार कराने में ग्रामीणों को काफी मशक्कत करनी पड़ती है। खड्ड पार करते हुए कई बच्चे और बुजुर्ग चोटिल हो चुके हैं। ग्रामीणों ने सभी क्षतिग्रस्त पुलिया की जल्द मरम्मत की मांग की है। उधर, कालसी के ब्लॉक प्रमुख मठोर सिंह ने बताया कि सभी गांवों से क्षतिग्रस्त पुलिया की सूची मांगी गई है। मनरेगा एवं अन्य साधनों से क्षतिग्रस्त पुलियों की मरम्मत कराई जाएगी।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!