कलियर में दरगाह क्षेत्र से अतिक्रमण हटवाया

रुड़की। उर्स की तैयारियों को लेकर तहसील प्रशासन ने पुलिस बल की मौजूदगी में दरगाह क्षेत्र से अतिक्रमण हटाया। इस दौरान कुछ दुकानदारों से पॉलीथिन जब्त कर चालान किए गए। कलियर में साबिर पाक के सालाना उर्स को लेकर प्रशासन और दरगाह प्रबन्धन तैयारियों में जुटा है। जिसे लेकर तहसील प्रशासन की टीम ने दरगाह क्षेत्र से कुछ दिन पूर्व अतिक्रमण हटवा दिया था। लेकिन कुछ दिनों बाद दोबारा फिर से बलिया गाढ़कर और पन्ने बांध कर अतिक्रमण कर लिया गया था। सोमवार को नगर पंचायत की टीम ने पुलिस बल की मौजूदगी में दोबारा किए अतिक्रमण को हटावा दिया। इस दौरान टीम ने दरगाह क्षेत्र में कुछ ठेली, रेहड़ी और दुकानदारों के पॉलीथिन का प्रयोग करने पर चालान काटे। नगर पंचायत की ईओ दिपाली चौधरी ने बताया कि अतिक्रमण हटाने के बाद जिन लोगों ने दोबारा से नगर पंचायत की भूमि पर अतिक्रमण कर लिया गया था। इसको टीम में पुलिस बल की मौजूदगी में हटावा गया। टीम में अमित राज, सुभान, हिमांशु, कादर, नावेद और भारी पुलिस बल मौजूद रहा।